छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: गरीबी ने फिर छीनी जिंदगी, युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक आर्थिक तंगी से परेशान था, जिससे वह घातक कदम उठा लिया.

one-person-committed-suicide-by-hanging-due-to-financial-constraints-in-raipur
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Dec 11, 2020, 12:08 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार आत्महत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर में आया है. 30 वर्षीय बंसीलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण गरीबी और आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: किसान आत्महत्या केस: मारंगपुरी में पीड़ित किसान के परिवार से मिले विधायक संतराम नेताम

पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि कुशालपुर के साहू पारा में किरायेदार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और गरीबी बताया जा रहा है. युवक ठेले में सब्जी बेचा करता था. युवक शादीशुदा था और उसकी दो लड़कियां हैं. अब दोनों बेटियां पिता के बिना अनाथ हो गई हैं.

पढ़ें: हे जवान ! हे किसान ! छत्तीसगढ़ में तनाव से मौत को गले लगा रहे 'रखवाले' और 'पेट पालने वाले'

आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी

बता दें कि कुछ समय पहले ही रायपुर से लगे केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. युवक ने अपनी मां, पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद खुद फांसी पर झूल गया था. पुलिस ने आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया था. अब पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भी युवक ने आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details