रायपुर:देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में विस्तारा एलाइंस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट से आ रहा एक यात्री रायपुर एयरपोर्ट पर जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला. इस घटना के बाद दूसरे यात्रियों में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव निकले यात्री को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं यात्रियों को भी कोरोना टेस्ट के बाद घर भेज दिया गया है.
बलौदाबाजार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा
यात्रियों को 72 घंटे में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी
बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की 72 घंटे के अंदर निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. यात्रियों के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट कराना है. प्रशासन ने रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है. बुधवार को विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट जब रायपुर पहुंची और जब यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ. इस टेस्ट में रायपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री पॉजिटिव निकला.