रायपुर:पूरे देश में जल्द ही वन नेशन वन राशनकार्ड योजना शुरू होने जा रही है. इसके तहत पूरे देश में राशनकार्ड एक जैसा ही होगा. कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन में सबसे ज्यादा यदि कोई वर्ग परेशान हुआ तो वह मजदूर वर्ग है. जो लॉकडाउन के दौरान लगातार खाद्यान्न की समस्याओं से जूझते रहे. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि वन नेशन वन राशनकार्ड यानी कि एक देश में एक जैसा ही राशन कार्ड बनाया जाएगा.
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी इसपर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही कहा था कि चाहे राज्य की योजना हो गया केंद्र की, जो योजनाएं गरीबों के हित में होंगी उसे हम हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएगे.
रोका-छेका अभियान फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के पारंपरिक उपाय: डाॅ. शिवकुमार डहरिया