रायपुर :फार्मेसी की फर्जी डिग्री मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी को तेलीबांधा पुलिस ने अरेस्ट किया है. इस मामले में 17 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ था, जब छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन आए. जब आवेदनों की जांच की गई तो पाया गया कि इनमें से ज्यादातर डिग्रियां और डिप्लोमा फर्जी हैं. ऐसे 28 लोगों की डिग्री सामने आई जो फर्जी थी. लिहाजा फार्मेसी काउंसिल ने मामले की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की और अब तक 17 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
कौन है पकड़ा गया आरोपी : पुलिस ने बताया कि, "फार्मेसी की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा के मामले में पुलिस ने एक आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि, इसके पहले भी, फार्मेसी की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा के मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पकड़े गए आरोपियों ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी से फार्मेसी की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट बनाया था."