छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी, एक की मौत - प्रयागराज में सड़क हादासा

छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज संगम स्नान के लिए आ रही गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए.

road-accident-in-prayagraj
सड़क हादसा

By

Published : Feb 7, 2021, 3:20 AM IST

प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज संगम स्नान करने रही श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ गई. हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. कार के पीछे बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया.

पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के पलमा गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी से ड्राइवर समेत सात लोग प्रयागराज संगम स्नान करने आ रहे थे. जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड पावर हाउस के पास पहुंचे तभी बीच सड़क पर खड़े ट्रेलर से गाड़ी जा भिड़ी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए और एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

पढ़ें:जगदलपुर: ओडिशा सड़क हादसे में अब तक 10 की मौत

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे में गाड़ी के पीछे बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. सूचना पर चौकी प्रभारी मेजा रोड पंकज त्रिपाठी पुलिसकर्मियों और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा भिजवा दिया. जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details