रायपुर: राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जनवरी से अब तक रायपुर जिले में 113 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. वहीं पिछले 7 दिनों में डेंगू के 40 मरीज सामने आए हैं. डेंगू के मामले में राजधानी का रामनगर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक रामनगर इलाके से डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं वहीं अब डेंगू से रायपुर के शहीद चूणामणि वार्ड में 13 साल की भावना की मृत्यु हो गई है. भावना पहले से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. शनिवार को भावना को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रायपुर में डेंगू के 103 मरीज मिलने से हड़कंप, 10 गुना बढ़े संक्रमण के मामले
पिछले साल की तुलना में 10 गुना बड़े राजधानी में डेंगू के मरीज
पिछले सालों की तुलना करें तो 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे. वहीं 2020 में सिर्फ 11 मरीज रायपुर में डेंगू के सामने आए थे. वहीं 2021 जनवरी से लेकर अगस्त तक डेंगू के 113 मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.