छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pig Iron Supply के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी, दिल्ली की कंपनी का सामने आया नाम - Midwest Integrated Steel Ltd.

रायपुर में पिग आयरन सप्लाई के नाम पर 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रायपुर के कारोबारी ने दिल्ली की महिला कारोबारी के खिलाफ आजाद चौक थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

one crore fraud
एक करोड़ की धोखाधड़ी

By

Published : Nov 17, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिग आयरन सप्लाई के नाम पर 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है. जिसके चलते रायपुर के कारोबारी ने मुंबई की महिला कारोबारी के खिलाफ आजाद चौक थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद पुलिस जल्द ही महिला कारोबारी समेत चार आरोपियों की तलाश कर रही है.

विश्वास में लेकर धोखाधड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समता कॉलोनी स्थित सिंघल बिजनेस प्रा. लिमिटेड के संचालक राम अवतार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि दिल्ली कि मिडवेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील लिमिटेड (Midwest Integrated Steel Ltd) की संचालक नताशा सिन्हा से साल 2017-18 से पिग स्टील का खरीद फरोख्त का काम चलता था. लेकिन साल 2019 में मिडवेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी सुरेश धींगड़ा उनके समता कॉलोनी स्थित कार्यालय पहुंचे और पुराने व्यापार का हवाला देते हुए विश्वास में लेकर पिग स्टील सस्ते में लेकर करीब 1 करोड़ 24 लाख 361 रुपए आरटीजीएस के जरिये एडवांस ले लिया और जल्द ही माल भेजने का आश्वासन देकर चले गए. लेकिन आज तक किसी भी तरह का कोई माल नहीं पहुंचा है. कई बार माल भिजबाने के लिए कॉल समेत ईमेल के जरिये संपर्क करने की कोशिश की लेकिन प्लांट में कुछ गड़बड़ी आने का हवाला देकर माल का प्रोडक्शन नहीं होने की बात करते रहे.

दुर्ग में किसानों से धोखाधड़ी मामले में जांच टीम गठित, धमधा के गांवों में पहुंच कर फसलों को देखा

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

साल 2020 में पैसे वापस करने का तकाजा किया. तो कंपनी मालिक रीता की ओर से झूठे केस में फंसा देने का भय दिखाकर धमकी देते हुए 'जो करना हो कर लो' कहते हुए न तो पैसे वापस किये और न ही कोई माल भिजवाया. जिसकी लिखित शिकायत संचालक रामअवतार अग्रवाल ने एसपी रायपुर से की है. वहीं जांच में शिकायत सही पाई जाने पर देर रात कंपनी की संचालक रीता सिंह समेत कंपनी के कर्मचारी नताशा सिन्हा, हवा सिंह चाहर और सुरेश धींगड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं के तहत आजाद चौक थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details