छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में चाकूबाजी: घंटों मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने पेट से निकाला चाकू - रायपुर में चाकूबाजी

शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में आकाश राजपूत बुरी तरह घायल हुआ है. आरोपी मौके से फरार है.

knife attack in raipur
राजधानी में चाकूबाजी

By

Published : Jan 18, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 12:44 PM IST

रायपुर:चाकूबाजी करने की वारदात राजधानी में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को डीडी नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युगल किशोर साहू ने आकाश राजपूत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का अपराध दर्ज कर लिया है.

घायल युवक

डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया तालाब के पास दो युवक आपस में भिड़ गए. बातों बात में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी किशोर साहू ने आकाश राजपूत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू के वार से आकाश के पेट में गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पढ़ें: रायपुर: राजेंद्र नगर इलाके में चाकूबाजी में दो लोग घायल

आरोपी की तलाश जारी

करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर घायल युवक के पेट से चाकू निकाला. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डीडी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

सोमवार को चाकूबाजी में एक शख्स की मौत

शहर में इन दिनों चाकूबाजी की घटना बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी रायपुर में नाबालिग से प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवक के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें: राजधानी में दिन दहाड़े दो युवतियों का मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा

ऑनलाइन खरीदे जा रहे चाकू

रायपुर पुलिस लगातार क्राइम को रोकने की दिशा में शहर के बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में चाकूबाजी की घटना और चाकू लेकर घूमने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में पिछले 2 महनों में चाकूबाजी के 7 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिनपर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया है, लेकिन अभी भी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम चाकू लेकर घूम रहे हैं. ये अभी भी पुलिस के चुंगल से बाहर हैं. ये पुलिस के लिए चुनौती भी हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले में चाकू की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है. जहां सस्ते में तरह-तरह के चाकू उपलब्ध हैं और घर पहुंच सेवाएं भी मिल रही हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details