रायपुर:चाकूबाजी करने की वारदात राजधानी में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को डीडी नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युगल किशोर साहू ने आकाश राजपूत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का अपराध दर्ज कर लिया है.
डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया तालाब के पास दो युवक आपस में भिड़ गए. बातों बात में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी किशोर साहू ने आकाश राजपूत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू के वार से आकाश के पेट में गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढ़ें: रायपुर: राजेंद्र नगर इलाके में चाकूबाजी में दो लोग घायल
आरोपी की तलाश जारी
करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर घायल युवक के पेट से चाकू निकाला. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डीडी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.