रायपुर : राजधानी में 14 साल का एक किशोर मालगाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे में किशोर का एक पैर अलग हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
रायपुर : रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की मौत - गुढ़ियारी रेलवे फाटक
रेलवे ट्रैक पार करते वक्त 14 साल का एक किशोर मालगाड़ी की चपेट में आ गया. उसका एक पैर मालगाड़ी में फंसकर अलग हो गया.
रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा गुढ़ियारी रेलवे फाटक के पास उस वक्त हुआ, जब गोगांव का रहने वाला 14 वर्षीय वैभव ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया, उसका एक पैर मालगाड़ी में फंसकर अलग हो गया.
हादसे के बाद घायल वैभव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.