रायपुर:राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में आए दिन हत्या, लूट, चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक साइकिल सवार युवक की बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर नहीं हुई है, बल्कि बदमाशों को मोबाइल छीनने से इनकार करने पर किया गया है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग खौफजदा हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बदमाशों ने साइकिल सवार से मोबाइल लूटने की कोशिश की, इंकार करने पर बुरी तरह पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार - robbery in raipur
रायपुर में बदमाशों ने साइकिल सवार से मोबाइल लूटने की कोशिश की. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:धमतरी में सड़क हादसे ने ली दो की जान, तीसरा गंभीर
टेंट का काम कर लौट रहा था युवक: डीडी नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रोहनीपुरम के पास अलसुबह एक युवक की लाश मिली थी. इसके बाद मृतक की पहचान बीएसयूपी कॉलोनी निवासी भीम उर्फ काका के रूप में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला कि मृतक की हत्या हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक टेंट का काम खत्म कर घर लौट रहा था. उसी दौरान रिंग रोड के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहे थे. इंकार करने पर बदमाशों ने भीम का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी है. जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी:रायपुर सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि सुबह एक युवक की लाश मिली थी. इसकी पहचान भीम के रूप में हुई. जांच में पता चला कि युवक की हत्या हुई है. उसके बाद आरोपियों की तलाशी की गई, जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे.