कोरोना संकट के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार योग दिवस की थीम -'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखी गई है. कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग एक स्थान पर जमा नहीं होंगे और डिजिटल प्लेटफॉर्म और घर पर ही योग दिवस मनाएंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि कोरोना काल में सभी को घर में योग करना है. बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ मिलकर योग करते हैं तो पूरे घर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है.
- योग दिवस की थीम- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग'
- 2015 से हर साल मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस