रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच रायपुर में 4 ओमीक्रोन मरीज की पहचान (Identification of four Omicron Patients in Raipur) हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में ओमीक्रोन के केस 5 तक पहुंच गए हैं. हालांकि बिलासपुर में ओमीक्रोन से पीड़ित मरीज ठीक हो गया है. उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी ओमीक्रोन संक्रमित ओमीक्रोन के आज जो चार मरीज मिले हैं. उनमें छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं. टीएस सिंहदेव ने यह बात खुद बताई है. सिंहदेव ने कहा कि आज जो 4 पॉजिटिव मरीज मिले है उनमें से एक मैं भी हूं मेरा भी सैंपल गया था जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए. जिसमें मेरी ओमिक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर, सोमवार को मिले 4120 मरीज, 4 की मौत
डरने की कोई बात नहीं-सिंहदेव
इसमें कोई डर की बात नहीं है सावधानी की बात है. अभी मेरे घर में से 4 स्टाफ को भी कोरोना हो गया है. जो घर में काम करते हैं. अब वह मेरे माध्यम से हुआ है या किसी और माध्यम से हुआ ये पता नहीं है. क्योंकि वे लोग मेरे संपर्क में नहीं थे. हमको यह बात ध्यान में रखकर चलना चाहिए कि हम अगर संक्रमित होंगे तो अपने परिवार या आसपास के लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. तो जैसे ही लक्षण हमें पता चले. हम तुरंत आइसोलेट हो जाए
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर
ओमीक्रोन या जो भी तीसरी लहर चल रही है. इसमें मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां 23-24 दिसंबर को प्रदेश में रोज 30 से 40 कोरोना केस मिल रहे थे. सिंहदेव ने कहा कि आज 4200 केस 1 दिन में आ रहे हैं. 23 दिसंबर से अब तक 200 गुना केस बढ़ गए हैं. ऐसे में हम यह भांपने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल कितने लोगों को जाना पड़ रहा है. अभी हमने देखा है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है और डॉक्टर भी कम हैं. जिनसे हम सलाह लेते रहते हैं. सिंहदेव ने कहा कि अभी मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
ओमीक्रोन के चार नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. प्रदेश में जिनोम सिक्वेंसिंग की टेस्टिंग के लिए सुविधा नहीं होने के कारण दूसरे देशों से आए हुए व्यक्तियों की जांच सैंपल भुवनेश्वर भेजना पड़ रहा है. इस वजह से रिपोर्ट आने में लेट हो रहा है. चारों मरीज रायपुर के हैं. प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओमीक्रोन के और मरीज प्रदेश में मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Third Wave of Corona In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर, 10 दिनों में 19,246 नए मरीज, 19 की गई असमय जान
प्रदेश में ओमीक्रोन का कम्युनिटी स्प्रेड!
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि दूसरे देशों से आए हुए लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगता है. वहीं प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड भी हो चुका है. जिस वजह से तेजी से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं. अभी चार लोग जो ओमिक्रोन पॉजिटिव आए हैं. उनकी 2 की ट्रेवल हिस्ट्री है. वह दोनों युवक दुबई से लौटे हैं. वहीं दो लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वे लोग यहीं ओमिक्रोन की चपेट में आए हैं.
बीते 10 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. प्रदेश में इस वक्त टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 19222 है. वहीं सोमवार को प्रदेश में 4120 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में मौत की संख्या भी अब धीरे-धीरे बढ़ती हुई नजर आ रही है. सोमवार को रायपुर में तीन लोगों की मौत कोविड से हुई थी जबकि बिलासपुर में एक की मौत हुई है.