रायपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ रही है. वही मंगलवार की तुलना में देखें तो बुधवार को दोगुने संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में मंगलवार को 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं आज प्रदेश में 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल 23 हजार 767 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 106 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.45 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में महीनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में 100 के पार गया है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 40 कोरोना मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें:Danger of third wave of corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, एक दिन में मिले 69 संक्रमित मरीज
5 जिलों में आज एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले, जिनमें ये जिले शामिल हैं
- बेमेतरा
- कोरिया
- सरगुजा
- बलरामपुर
- नारायणपुर
रायगढ़ में 40 कोरोना मरीजों की हुई पहचान
रायगढ़ में सबसे ज्यादा 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस आंकड़े ने जिला प्रशासन की की चिंता बढ़ा दी है. शहर में ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है.
बिलासपुर में मिले 17 कोरोना मरीज