राहुल की यात्रा पर ओम माथुर का तंज, कहा- पहले अपने साथ करें न्याय, 65 साल तक देश को इन्होंने लूटा - भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Om Mathur taunt on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने तंज कसा है. ओम माथुर ने कहा है कि, "पहले अपने साथ न्याय करें राहुल गांधी."
रायपुर: राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत न्याय यात्रा करेंगे. इस यात्रा पर बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसा है. ओम माथुर गुरुवार शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा.
ओम माथुर का राहुल गांधी पर तंज: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने बहुत यात्राएं की है. पहले भारत जोड़ो यात्रा और अब न्याय यात्रा निकल रही है. कांग्रेस पार्टी ने किसके साथ न्याय किया है. पहले खुद अपने साथ न्याय करें. जनता उनके बारे में क्या सोच रही है. यह सभी जानते हैं. पिछले 65 सालों तक इस देश को इस खानदान ने लूटा है."
जब हमने प्रधानमंत्री आवास के लिए आंदोलन किया था, तभी हमने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही फैसला लेंगे. बीजेपी जन कल्याण करने वाली सरकार है. गरीबों की कल्याण करने वाली सरकार है. छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने वाली सरकार है. हर विषय पर निरंतर विचार विमर्श कर फैसला लेते रहेंगे. -ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी, भाजपा
20 मार्च को मुम्बई में होगा यात्रा का समापन: बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर भारत यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' होगा. इससे पहले इस यात्रा नाम 'भारत न्याय यात्रा' दिया गया था. इस यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से होगी. इस यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा. यह 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 67 दिनों में 110 जिला, 100 लोकसभा, 337 विधानसभा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी.