रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा सत्ता में वापस आने के लिए एड़ी चोटी एक कर रही है. लगातार केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में फोकस कर रहे हैं. लगातार केंद्रीय मंत्रियों के साथ केंद्रीय पदाधिकारियों का दौरा भी प्रदेश में चल रहा है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 11 जून से 14 जून तक महासंपर्क अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे.
11 से 14 जून तक ये है माथुर का दौरा:11 जून को ओम माथुर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महा संपर्क अभियान में शामिल होंगे, इसके साथ ही धरसीवा विधान सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन के दौरान चर्चा करेंगे उसके बाद भाटापारा विधानसभा में आम सभा लेंगे. यहां माथुर आम सभा होने के बाद बलौदा बाजार पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे .
12 जून को प्रभारी ओम माथुर महासमुंद लोकसभा के धमतरी विधानसभा दौरे पर रहेंगे, धमतरी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मैं शामिल होंगे. उसके बाद राज्य पहुंचकर वे कार्यकर्ता सम्मेलन मैं शामिल होकर चुनावी रणनीति को लेकर मार्गदर्शन देंगे. राजीव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद वे महासमुंद पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे.
13 जून राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का दौरा:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 13 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे NH -53 और सिआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. उसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचकर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. दोपहर का भोजन कार्यकर्ताओं के साथ करने के बाद वे मोहल्ला में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे और डोंगरगांव में आयोजित होने वाली लोकसभा इस तरह आम सभा को संबोधित करेंगे.
Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा प्रभारी ओम माथुर महासंपर्क अभियान के लिए आएंगे छत्तीसगढ़ - ओम माथुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब छह महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में भाजपा खोई हुई सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए एक्टिव मोड में आ गई है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 11 से 14 जून तक महासंपर्क अभियान के तहत कई लोकसभाओं के दौरे पर रहेंगे.Chhattisgarh Assembly Election
भाजपा प्रभारी ओम माथुर
14 जून को प्रमुख पदाधिकारियों साथ बैठक:प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 14 जून को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के वरिष्ठ और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे इस बैठक में आगामी विधानसभा की चुनाव संबंधित चर्चा की जाएगी इसके साथ, कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे.