छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, पिकअप ने कुचला - Road accident in Telibandha

रायपुर में सड़क हादसे में पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई.

Road accident in Raipur
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 9:27 PM IST

रायपुर:शहर के खमतराई क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. दोपहर पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और वो पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद पिकअप वाहन छोड़कर ड्राइवर और खलासी फरार हो गए है.

बेटे के साथ रायपुर आई थी महिला

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के सिमगा के सीलदहा गांव की निवासी धूलबाई सोमवार को अपने बेटे के साथ रायपुर आई थी. वह रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर पहुंची थी. इस दौरान खमतराई ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मां-बेटा सड़क पर गिर गए और महिला को पिकअप ने कुचल दिया.

एंबुलेंस आने से पहले थोड़ा दम

हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस पहुंचने के पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. टक्कर के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने पिकअप वाहन को हटाकर जाम खुलवाया.

2 हादसों में 2 महिलाओं की हो चुकी है मौत

राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले भी टाटीबंध और तेलीबांधा चौक पर सड़क हादसा हुआ था. इस दौरान दोनों घटनाओं में दो दंपति वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया था. साथ ही दोनों पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details