रायपुर:शहर के खमतराई क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. दोपहर पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और वो पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद पिकअप वाहन छोड़कर ड्राइवर और खलासी फरार हो गए है.
बेटे के साथ रायपुर आई थी महिला
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के सिमगा के सीलदहा गांव की निवासी धूलबाई सोमवार को अपने बेटे के साथ रायपुर आई थी. वह रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर पहुंची थी. इस दौरान खमतराई ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मां-बेटा सड़क पर गिर गए और महिला को पिकअप ने कुचल दिया.