रायपुर :बैंक ग्राहकों (Bank Customers)के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. 1 अक्टूबर 2021 से 3 बैंकों की पुरानी चेक बुक, पासबुक और इंडियन फाइनेंसियल सर्विस कोड (IFSC) इनवैलिड हो जाएंगे. मतलब 1 अक्टूबर से आपकी पुरानी चेकबुक किसी काम की नहीं रहेगी. इसलिए अगर इस बड़ी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज ही बैंक से संपर्क करें और नये चेकबुक के लिए अप्लाई कर दें. ये वे बैंक हैं, जिनका हाल ही में दूसरे बैंकों में विलय हुआ है. विलय होने से अकाउंट होल्डर के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी व एमआइसीआर कोड में बदलाव होने के कारण 1 अक्टूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को रिजेक्ट कर देगा. इन बैंकों की सभी चेकबुक अमान्य हो जाएगी.
इन बैंकों की चेकबुक हो जाएंगी अमान्य
1 अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) की चेकबुक और MICR कोड अमान्य हो जाएंगे. बता दें कि इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है. वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ था, जो 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ है.