छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः यातायात को लेकर अधिकारियों की वर्चुअल बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य में यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा विषय को लेकर पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई. जिसमें सड़क दुर्घटना से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन समेत तमाम विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया

Virtual meeting of officers
अधिकारियों की वर्चुअल बैठक

By

Published : Jan 14, 2021, 8:16 PM IST

रायपुरः जिले में हो रहे सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए आरके विज विशेष पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में यातायात को लेकर अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में 'स्वंय सेवी संस्था' के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम को लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए भी चर्चा की गई.

यातायात को लेकर हुई बैठक
अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने ओवरलोडिंग पर यातायात पुलिस और अन्य विभागों से आपसी समन्वय बनाने की बात कही है. ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गए. आरके विज ने सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए संबंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गत वर्ष में सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं 350 दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया है.

पढ़ें-SPECIAL: तीन साल के मुकाबले 2020 में नीचे रहा सड़क दुर्घटना का ग्राफ

ड्राइविंग लाइसेंस का हो रहा निलंबन

वर्ष 2020 में 2 हजार 803 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत चालान की कार्रवाई अधिक की गई है. जिला बेमेतरा गरियाबंद, बलरामपुर, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों में ओवरस्पीड सहित अन्य कार्रवाई कम होने के कारण चिंता जताई. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन, यातायात नियमों का उल्लंघन को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति को निर्देशित किया गया.
पढ़ें-कांकेर: सड़क हादसे के शिकार लोगों की 'आर्थिक सेहत' भी खराब

सड़क दुर्घटना में लग रहा लगाम
साल 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना में लगभग 18 प्रतिशत मृत्यु में 9 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं घायलों में 20 प्रतिशत की कमी हुई है. साथ ही वर्ष 2021 में समस्त जिलों को विशेष प्रयास कर सड़क दुर्घटना में न्यूनतम 10 प्रतिशत की कमी किये जाने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details