छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने जायजा लेने पहुंचे आला अधिकारी - नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार विभिन्न व्यवस्थाएं कर रही है. इन व्यवस्थाओं का रायपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन सहित अन्य आला अधिकारियों ने जायजा लिया. श्रमिकों ने इसके लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Officers arrived to take stock of the arrangements
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

By

Published : May 12, 2020, 12:06 PM IST

Updated : May 12, 2020, 9:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह राज्य भेजने के लिए राजधानी में किए गए प्रबंधों का जायजा लेने आला अधिकारी टाटीबंध चौक पहुंचे. रायपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने टाटीबंध चौक पहुंचकर श्रमिकों से चर्चा की. श्रमिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वापसी के लिए यहां पिछले 10 दिनों से संचालित भोजन व्यवस्था, स्वल्पाहार केंद्र के साथ ही उपलब्ध वाहन व्यवस्था की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

विभिन्न प्रदेशों से यात्रा कर राजधानी रायपुर से अपने गंतव्य तक जाने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए जिले की सीमाओं में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. टाटीबंध में रायपुर स्मार्ट सिटी ने स्थानीय गुरुद्वारा और खालसा रिलीफ फाउंडेशन के स्वयं सेवकों को साथ लेकर पिछले 10 दिनों से भोजन, स्वल्पाहार, दूध, पेयजल की व्यवस्था के लिए पंडाल लगाकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

कलेक्टर ने श्रमिकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस कार्य में जुटे सामाजिक संगठनों की सराहना की. साथ ही अपने अधिकारियों से विभिन्न स्थलों से आने वाले श्रमिकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों और अन्य प्रदेशों के लिए गंतव्य तक पहुंचाने बसों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है. वो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की टीम को भी नियमित रूप से इस स्थल पर लगाकर आवाजाही कर रहे मजदूरों की जांच की और जरूरी चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इन श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश और जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.

पुलिस प्रशासन पर मजदूरों की सुरक्षा का जिम्मा

पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बताया कि, 'जिले की सीमा में पहुंचने वाले हर श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था और भोजन उपलब्धता के लिए सभी थाने को निर्देशित किया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन संबंधित जिले से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध करा रहा है'.

रायपुर: रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर, नाम दर्ज करने के बाद किया रवाना

श्रमिकों से की बातचीत

रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार भी स्मार्ट सिटी के संचालित स्वल्पाहार केंद्र में पहुंच कर सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने जोन और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी मजदूरों को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. इन अधिकारियों ने श्रमिकों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना. श्रमिकों ने राजधानी में भोजन और परिवहन व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों के लिए आभार व्यक्त किया है. इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, परिवहन, समाज कल्याण विभाग की टीम भी मौजूद थी.

Last Updated : May 12, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details