रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह राज्य भेजने के लिए राजधानी में किए गए प्रबंधों का जायजा लेने आला अधिकारी टाटीबंध चौक पहुंचे. रायपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने टाटीबंध चौक पहुंचकर श्रमिकों से चर्चा की. श्रमिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वापसी के लिए यहां पिछले 10 दिनों से संचालित भोजन व्यवस्था, स्वल्पाहार केंद्र के साथ ही उपलब्ध वाहन व्यवस्था की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
विभिन्न प्रदेशों से यात्रा कर राजधानी रायपुर से अपने गंतव्य तक जाने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए जिले की सीमाओं में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. टाटीबंध में रायपुर स्मार्ट सिटी ने स्थानीय गुरुद्वारा और खालसा रिलीफ फाउंडेशन के स्वयं सेवकों को साथ लेकर पिछले 10 दिनों से भोजन, स्वल्पाहार, दूध, पेयजल की व्यवस्था के लिए पंडाल लगाकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
कलेक्टर ने श्रमिकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस कार्य में जुटे सामाजिक संगठनों की सराहना की. साथ ही अपने अधिकारियों से विभिन्न स्थलों से आने वाले श्रमिकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों और अन्य प्रदेशों के लिए गंतव्य तक पहुंचाने बसों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है. वो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की टीम को भी नियमित रूप से इस स्थल पर लगाकर आवाजाही कर रहे मजदूरों की जांच की और जरूरी चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इन श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश और जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.