छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बसों से दूसरे राज्य भेजे जा रहे मजदूर, मदद के लिए तैनात हैं कर्मचारी

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए टाटीबंध चौक पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां मजदूरों के भोजन और रुकने की व्यवस्था की गई है. साथ ही मजदूरों की मदद के लिए 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारी काम रहे हैं. कामगारों को बसों के माध्यम से उनके राज्य भेजा जा रहा है.

help of migrant labours
प्रवासी मजदूरों की मदद

By

Published : Jun 4, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:36 PM IST

रायपुर : लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है. शहर के टाटीबंध चौक में प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रशासन की ओर से मजदूरों के लिए 24 घंटे बसों की व्यवस्था की गई है ,साथ ही मजदूरों की मदद के लिए 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारी, कर्मचारी काम रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के भोजन और रहने की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल, रायपुर से दूसरे प्रदेश जाने वाले मजदूरों की संख्या कम हुई है.

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए तैनात कर्मचारी

कंट्रोल रूम की ड्यूटी में तैनात अधिकारी आर के शर्मा ने बताया कि हर 8 घंटे में ड्यूटी चेंज होती है. जो मजदूर आ रहे हैं, उनके लिए भोजन से लेकर रुकने की व्यवस्था है. अलग-अलग टेंट में अलग-अलग राज्य के मजदूर हैं, साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.

पढ़ें-विशेष विमान से बेंगलुरू से रायपुर पहुंचे 180 प्रवासी मजदूर

चलाई जा रहीं चार से पांच बसें

उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन से मजदूरों का जाना कम हो गया है, 8 घंटे की शिफ्ट में सिर्फ चार से पांच बसें ही जा रही हैं. इससे पहले 8 घंटे की शिफ्ट में 15 से 20 बसें मजदूरों को लेकर रवाना होती थीं. इन बसों से कई मजदूर वापस जा चुके हैं. दूसरे प्रदेशों के आए ज्यादातर मजदूरों को वापस उसके घर भेजा जा चुका है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details