रायपुर:भारत सरकार ने कोरोना महामारी रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के कर्मचारी महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए लोगों की सेवा में लगे हैं. रेलवे सुरक्षा बल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इस दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सभी को मास्क, ग्लब्स और एल्होकल बेस्ड हैंड सैनीटाइजर उपलब्ध कराया है.
रायपुर: जन सेवा के लिए समर्पित रेलवे कर्मचारी, 150 लोगों को खिला रहे खाना - rail service while protecting yourself from corona virus infection
लॉकडाउन से आवागमन पूर्ण रूप से स्थगित होने पर रेलवे स्टेशन रायपुर, दुर्ग और भाटापारा में बेघर और मजबूर लगभग 150 लोगों को साबुन से हाथ धुलवाकर सैनिटाइज्ड कर खाने-पीने के लिए हर दिन भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
लॉकडाउन से आवागमन पूर्ण रूप से स्थगित होने से रेलवे स्टेशन रायपुर, दुर्ग और भाटापारा में बेघर और मजबूर लगभग 150 लोगों को साबुन से हाथ धुलवाकर सैनिटाइज्ड कर खाने पीने के लिए हर दिन भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन बंद होने के बावजूद रायपुर मंडल से गुजरने वाली खाली रैंक में अनाधिकृत रूप से कोरोना के डर से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन दुर्ग और तिल्दा पर कुल 29 व्यक्तियों को उतारा गया. उनको चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा गया.