छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी 26 अप्रैल तक करेंगे वर्क फ्रॉम होम - सामान्य प्रशासन विभाग

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय और संचालनालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम आगे बढ़ा दिया है. अब वे 26 अप्रैल तक घर से ही काम जारी रखेंगे.

work from home extended till 26 april
महानदी भवन, रायपुर

By

Published : Apr 19, 2021, 5:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और संचालनालय में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम आगे बढ़ा दिया है. अब वे 26 अप्रैल तक घर से ही काम जारी रखेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

26 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे कर्मचारी

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव डीडी सिंह ने पहले ही इसके लिए आदेश जारी कर दिया था. अब एक बार लॉकडाउन बढ़ने के बाद सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को नया आदेश जारी किया गया है. इसके मुताबिक रायपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन के आदेश में संशोधन कर इसे 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इसकी वजह से अब 8 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक 26 अप्रैल की सुबह तक मंत्रालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्राॅम होम ही करेंगे.

लॉकडाउन में रायपुर के सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश

8 अप्रैल से लागू हुआ था वर्क फ्रॉम होम

रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी वजह से सरकारी कार्यालयों को भी बंद कर दिया गया है. इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने 8 अप्रैल को आदेश जारी कर अधिकारी और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा था.

50% कर्मचारियों से ही लिया गया काम

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ सरकार ने मंत्रालय और संचालनालय में भी कई प्रतिबंध लगाये थे. इसके तहत 1 अप्रैल को आदेश जारी कर केवल 50% कर्मचारियों से काम लेने के लिए कहा गया था. इसके लिए ऐसा साप्ताहिक रोस्टर बनाया गया, जिससे एक साथ केवल 50% कर्मचारी ही कार्यालय पहुंचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details