रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और संचालनालय में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम आगे बढ़ा दिया है. अब वे 26 अप्रैल तक घर से ही काम जारी रखेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
26 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे कर्मचारी
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव डीडी सिंह ने पहले ही इसके लिए आदेश जारी कर दिया था. अब एक बार लॉकडाउन बढ़ने के बाद सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को नया आदेश जारी किया गया है. इसके मुताबिक रायपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन के आदेश में संशोधन कर इसे 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इसकी वजह से अब 8 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक 26 अप्रैल की सुबह तक मंत्रालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्राॅम होम ही करेंगे.
लॉकडाउन में रायपुर के सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश