छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वित्त विभाग की अधिकारी के बेटे पर मारपीट का गंभीर आरोप - Minor assault in Kachana

रायपुर के खम्हारडीह थाना में एक महिला अधिकारी के बेटे ने एक युवती और उसके नाबालिग भाई की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Khamhardih Police Station Raipur
खम्हारडीह थाना रायपुर

By

Published : Jan 11, 2021, 3:55 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना में एक महिला अधिकारी के बेटे ने एक युवती और उसके नाबालिग भाई की पिटाई कर दी. कचना रेलवे फाटक के पास विवाद के बाद मामला बढ़ गया. गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर हुए विवाद के बाद अधिकारी के बेटे ने युवती के नाबालिग भाई का पीछा किया. जिसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

पढ़ें-रायपुरः कोयला तस्करी के आरोप में दो ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

वित्त विभाग में कार्यरत एम गीता देवी सिंह के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह पर यह गंभीर आरोप लगा है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि संचनालय के वित्त विभाग में पदस्थ महिला पुत्र के खिलाफ कार रोककर मारपीट और गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया गया है. रविवार की देर रात दोनों पक्षों के लोग खम्हारडीह थाना पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद आरोपी के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया. और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details