रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में ये ज्ञापन सौंपा गया है.
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी,युवक के खिलाफ FIR दर्ज - Subodh Haritwal
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर टिप्पणी की जा रही है. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सुबोध हरितवाल ने एसएसपी ने ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें राहुल गांधी पर चारित्रिक टिप्पणी कर वीडियो लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. पोस्ट करने वाला शख्स रायपुर और महासमुंद का रहने वाला बताया जा रहा है.