रायपुर:ओडिशा राज्य में एक मंत्री नब किशोर दास की दिनदहाड़े उसी के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी गोपालकृष्ण दास ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध था. हर कोई ये सोच रहा था कि आखिर वो कौन सी वजह है. जिसके कारण एक सुरक्षाकर्मी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ. मंत्री पर गोली चलाने के बाद तत्काल आरोपी एसआई को गिरफ्तार किया गया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो तथ्य निकलकर अब सामने आ रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं.क्योंकि एसआई ने मंत्री पर गोली किसी रंजिश के कारण नहीं बल्कि एक बीमारी की वजह से चलाई. जिसका नाम है बाइपोलर डिसऑर्डर है .
मानसिक बीमारी का चल रहा था इलाज :जिस एएसआई गोपालकृष्ण दास ने नब किशोर दास पर गोली चलाई थी, वो मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. बरहमपुर स्थित MKCG मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल साइकेट्री डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर चंद्र शेखर त्रिपाठी ने बताया कि गोपालकृष्ण दास बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित था. डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि ''गोपालकृष्ण दास उनकी क्लिनिक पर आठ-दस साल पहले आया था. वो बहुत गुस्सैल है जिसका इलाज चल रहा था. गोपालकृष्ण की दवाईयां चल रही थी. लेकिन अब वो इन दवाइयों को ले रहा था या नहीं इस बारे में डॉक्टर भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं. क्योंकि आखिरी बार वो कई साल पहले आया था.डॉक्टर के मुताबिक दवाइयां नहीं लेने पर मानसिक तनाव बढ़ने लगता है.''
क्या है बाइपोलर डिस्आर्डर :यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के व्यवहार में तेजी से परिवर्तन आने लगता है. ऐसा व्यक्ति अचानक से तनाव में आ जाता है और उसका आत्मविश्वास एकदम से चरम पर हो जाता है. जबकि दूसरे ही पल में वह एकदम शांत हो जाता है. इस बीमारी में कई बार व्यक्ति चाहकर भी अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रख पाता. आमतौर पर यह बीमारी नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में पाई जाती है.
नींद की समस्या : यदि आपको नींद न आने की समस्या है तो आप बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित हो सकते हैं. ऐसे लोगों को ज्यादा डिप्रेशन की वजह से नींद नहीं आ पाती जिससे वह अकसर थकान महसूस करते हैं.