रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में 'स्वच्छता सेवा सप्ताह' मनाया जाएगा. प्रदेश भाजपा ने राजधानी में शनिवार स्वच्छता सेवा सप्ताह की शुरुआत की है.
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश में मना रही 'स्वच्छता सप्ताह' - BJP begins cleanliness week in Raipur
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की है.
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर के सबसे व्यस्त अस्पताल माने जाने वाले मेकाहारा के सामने के गार्डन को साफ किया और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
स्वच्छता बनाए रखने की अपील
स्वच्छता सेवा सप्ताह में शामिल होने आए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपील की है कि देश को स्वच्छ बनाए रखने की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने प्लास्टिक के सामान और पॉलिथिन के उपयोग को बंद करने और अपने साथ मार्केट जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाने के लिए अपील की. जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने में सहायता मिलेगी. हम सभी को मिलकर इस पहल में काम करने की जरूरत है