छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः कांग्रेस ने लगाई जीत की हैट्रिक, ऐजाज ढेबर लेंगे मेयर पद की शपथ - Raipur Municipal Corporation Mayor oath

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ऐजाज ढेबर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. ढेबर प्रमोद दुबे की जगह लेंगे. प्रमोद दुबे सभापति का पद संभालेंगे.

Aijaz Dhebar oath ceremony
एजाज ढेबर शपथ ग्रहण

By

Published : Jan 10, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:56 AM IST

रायपुरः रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर शुक्रवार को महापौर पद की शपथ लेंगे. दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें ढेबर पद और गोपनीयत की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा जिसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, सांसद सुनील सोनी और सांसद छाया वर्मा मौजूद रहेंगे.

एजाज ढेबर का शपथ ग्रहण

बता दें कि कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है. पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और उससे पहले किरणमयी नायक ने मेयर की जिम्मेदारी संभाली थी. सरकार रहते हुए भी बीजेपी राजधानी में नगर निगम पर कब्जा नहीं जमा पाई थी.

पढ़ेंः-अन्नदान का महापर्व है छेरछेरा: CM सुपोषण अभियान को करेंगे समर्पित

कभी जोगी के करीबी रहे थे ढेबर

एजाज ढेबर आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते हैं. एजाज ढेबर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ढेबर एक समय पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी माने जाते थे. रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों में कांग्रेस को 34 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल किया है. इसके अलावा 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी नगर में सरकार बनाने के लिए तुरूप का पत्ता बनकर उभरे. बता दें इन निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस के पाले में लाने के लिए एजाज ढेबर की अहम भूमिका रही है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details