रायपुर: राजधानी रायपुर में नर्सिंग के छात्रों ने परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. (Nursing students protested) छात्र-छात्राओं का कहना है कि 2 सालों से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. जिसको लेकर इन छात्र-छात्राओं में आक्रोश देखा गया है. यह प्रदर्शन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janata Congress Chhattisgarh) के बैनर तले किया गया है. बता दें प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोका लिया.
परीक्षा कराने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन कृषि विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट ना होने से छात्र-छात्राएं परेशान, धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
नर्सिंग की परीक्षा आयोजित करने की मांग
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बैनर तले नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं होने से नाराजगी जताई है. धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister residence ) का घेराव करने की तैयारी थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. पुलिस ने रायपुर के स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को रोक लिया. उनकी मांग है कि छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए हैं. विद्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन बिलासपुरःऑफलाइन परीक्षा का छात्राओं ने किया विरोध
2 सालों में नहीं हुई परीक्षा
नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले 2 सालों में सरकार ने किसी तरह की कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की है. छात्र-छात्राओं के द्वारा क्लीनिकल और हॉस्पिटल की ड्यूटी भी पूरी कर ली गई है. फीस भी जमा कर चुके हैं, बावजूद इसके सरकार किसी तरह की कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर रही. उन्होंने तर्क दिया है कि देश के दूसरे राज्यों में नर्सिंग कॉलेज में एग्जाम हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ इस मामले में बहुत पीछे है.