रायपुर: छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जीएनएम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. काउंसिल ने रिकाउंटिंग और रिवैल्यूएशन के लिए तारीख तय किए हैं. नर्सिंग के छात्र 24 अप्रैल तक रिवैल्यूएशन और रिकॉउंटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपए की फीस देनी होगी. स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिकाउंटिंग और रिवैल्यूएशन में से एक का होगा विकल्प:छात्र रिवैल्यूएशन और रिकाउंटिंग दोनों के लिए एक साथ आवेदन नहीं कर सकते. छात्रों को इनमें से किसी भी एक के लिए आवेदन करना होगा. यदि कोई छात्र रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर रहा है. तो वह रिकाउंटिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकता. ऐसे ही यदि कोई स्टूडेंट रिकाउंटिंग के लिए आवेदन भर रहा है, तो वह रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन नहीं कर सकता.
दोनों आवेदन भरने पर आवेदन होगा रिजेक्ट:यदि कोई छात्र दोनों फॉर्म भरता है तो, उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. छात्रों को फॉर्म पहले प्राचार्य से वेरिफाई कराना होगा. इसके बाद ही फॉर्म को आगे भेजा जाएगा. ऐसे छात्र जिन पर नकल प्रकरण चल रहे हैं. वे दोनों ही विकल्पों पर आवेदन नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya रायपुर के सराफा बाजार में सोना चांदी के गहनों के नए कलेक्शन
क्या होता है जीएनएम:जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है. यह एक डिप्लोमा कोर्स है. जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता है. कोर्स में छात्रों को 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान छात्र मरीजों की देखभाल करते हैं और उपचार में मदद भी कराते हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों के अलावा 24 घंटे मरीजों की देखभाल के लिए नर्सों की जरुरत भी पड़ती है. जीएनएम के पाठ्यक्रम में मेडिकल सिलेबस के साथ ही मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार रखने जैसी शिक्षा भी दी जाती है.