रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी रायपुर AIIMS के कोविड वार्ड में लगाई गई है. दस दिनों की ड्यूटी के बाद वह 14 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था. वहीं AIIMS में ही नर्सिंग ऑफिसर का इलाज किया जा रहा है.
CORONA UPDATE: रायपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर पाया गया पॉजिटिव
रायपुर के AIIMS में कार्यरत एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस हैं.
रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 36 लोग पाए गए थे, जिसके बाद इसे मिलाकर कुल 37 कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं अब तक 30 लोगों को ठीक किया जा चुका है और बाकियों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.
अब प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस हैं. जल्द ही सभी मरीजों की ठीक होने की उम्मीद की जा रही है.
Last Updated : Apr 25, 2020, 12:21 AM IST