छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कम होने लगे डेंगू के मरीज, अक्टूबर में मिले थे 33 मरीज - numbers dengue patients

अक्टूबर महीने में मात्र 33 मरीज डेंगू के राजधानी में देखने को मिलेगा. फरवरी से अभी तक राजधानी में 480 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं.

numbers dengue
डेंगू के मरीज

By

Published : Nov 7, 2021, 12:40 PM IST

रायपुर: राजधानी में अब धीरे-धीरे डेंगू के मरीज कम होते हुए नजर आ रहे हैं. अगस्त के महीने में राजधानी में डेंगू के 245 संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद से लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. अक्टूबर महीने में मात्र 33 मरीज डेंगू के राजधानी में देखने को मिलेगा. फरवरी से अभी तक राजधानी में 480 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं. शुरूआत में राजधानी का रामनगर और कबीर नगर इलाका डेंगू का हॉटस्पॉट बना था. जिसके बाद लगभग राजधानी के सभी इलाकों से डेंगू के मरीज मिल रहे थे.

आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले सालों की तुलना में इस साल डेंगू के मरीज ज्यादा देखने को मिले हैं. 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे. 2020 में सिर्फ 11 मरीज रायपुर में डेंगू के सामने आए थे. 2021 फरवरी से लेकर अक्टूबर तक डेंगू के 480 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं महीने वाइज बात की जाए तो जून 2021 में 22, जुलाई 2021 में 47, अगस्त 2021 में 245, सितंबर 2021 में 127, अक्टूबर 2021 में 33 मरीज राजधानी में मिले हैं.

डेंगू मरीजों के लिए 2 अस्पताल में 40 बिस्तर आरक्षित

राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे थे. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में 40 बैड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसमें से 30 बिस्तर जिला अस्पताल में है. वहीं 10 बिस्तरों को आयुर्वेदिक कॉलेज में आरक्षित रखा गया है.

डेंगू के लक्षण

डेंगू बुखार के लक्षणों में साधारण बुखार होता है. किशोरों और बच्चों में इतनी आसानी से पहचान नहीं हो पाती है. डेंगू में 104 डिग्री का बुखार होता है. इसके साथ ही इनमें से कम से कम 2 लक्षण होते हैं.

• सिर दर्द

• मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द

• जी मजलाना

• उल्टी लगना

• आंखों के पीछे दर्द होना

• ग्रंथियों में सूजन आना

• त्वचा पर लाल चकत्ते होना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details