रायपुर: राजधानी रायपुर से गुजर रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. 7 दिनों में एक बार चलने की वजह से ट्रेनों के एसी, स्लीपर और सेकंड क्लास समेत सभी कोच की बर्थ मिनटों में बुक हो जा रही है, जिससे यात्री परेशान हैं.
टिकट कन्फर्म नहीं होने से यात्री परेशान
स्पेशल ट्रेनों में कुल 1800 यात्रियों की क्षमता है. इसके लिए आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल और आरक्षण केंद्रों से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल पर पहले टिकट आरक्षित करने वाले 1800 रेल यात्रियों का ही टिकट कन्फर्म हो पा रहा है. बाकी रेल यात्री वेटिंग सूची में हैं.
वेटिंग की लंबी लिस्ट
18 जुलाई की तारीख में हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के स्लीपर कोच में 300, सेकंड स्लीपर कोच में 114, एसी कोच में 128 यात्री वेटिंग में हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई-हावड़ा-अहमदाबाद के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है.
इन मार्गों में ट्रेन चलाने की मांग
बिलासपुर जोन के रायपुर, नागपुर और बिलासपुर रेल मंडल से पटना, विशाखापट्टनम के बीच यात्रा के लिए पिछले 4 महीने से एक भी ट्रेन नहीं चल रही है. रेलवे द्वारा इन रेल मार्गों पर अभी तक एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है, जबकि लोगों की लगातार मांग है कि पटना, विशाखापट्टनम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए.
पढ़ें: बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बाद रेलवे ने 25 मार्च से पूरे देशभर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लॉकडाउन 4 के दौरान शुरुआती तौर पर नई दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गईं, जिसके बाद 1 जून से 100 जोड़ी यानि 200 ट्रेनें देशभर में चलाई गई हैं. इसमें 3 ट्रेनें छत्तीसगढ़ के दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरी. इनमें हावड़ा-अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल, रायगढ़- गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.