रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. जिसके बाद प्रशासन अब राहत की सांस ले रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के भयावह प्रभाव से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास करता रहा. जिसके बाद अब राजधानी में कोरोना संबंधित आंकड़े कम हुए हैं. रायपुर में अब कोरोना की जांच (corona test in Raipur) कराने वालों की संख्या भी कम हो गई है.
जांच कराने वालों की संख्या हुई कम
छत्तीसगढ़ में मार्च-अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी कहर बरसाया था. जिसके बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसा प्रशासन (district administration) की टीम संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को जरा से लक्षण दिखने पर भी कोरोना जांच करवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस दौरान लोगों को जांच कराने के फायदे बताए जा रहे थे. वहीं कोरोना के भयावह आंकड़ों ने लोगों को भी काफी डरा दिया था. जिसके बाद लोग खुद भी तुरंत कोरोना टेस्ट करवा रहे थे. ताकि शुरुआत में ही संक्रमण का पता लगने से जल्द से जल्द इलाज संभव हो सके.