रायपुर: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही कम है. लेकिन लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. अब तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है. यह आंकड़े भयावह है, क्योंकि लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. बीते 20 दिनों की बात की जाए तो रायपुर में ही सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि नवंबर के पहले पखवाड़े में रायपुर से ज्यादा मरीज रायगढ़ जांजगीर-चांपा और कोरबा में मिल रहे थे. एक बार फिर रायपुर कोरोना की चपेट में आता नजर आ रहा है.
पढ़ें :CORONA LIVE UPDATE: प्रदेश में मंगलवार को 1,467 नए मरीज मिले, कुल केस 2 लाख 49 हजार 699
बात कांग्रेस की करें तो सबसे वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक शैलेष पांडेय, मंत्री अनिला भेड़िया, समेत सरकार के लगभग 24 विधायक पॉजटिव आए. वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के स्टाफ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सीएम भी क्वॉरिंटाइन रहे.