छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट में बढ़ रही यात्रियों की संख्या, त्योहारों में हो सकती है नई फ्लाइट शुरू - रायपुर से हवाई सेवा

लॉकडाउन के बाद अब रायपुर से पहले की तरह फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों की संख्या की अगर बात करें, तो हर सप्ताह उनकी संख्या में इजाफा हुआ है. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए एयरपोर्ट पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. त्योहारों को देखते हुए जल्द ही रायपुर से अन्य शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भर सकती है.

Number of passengers increasing in Raipur Airport
रायपुर एयरपोर्ट

By

Published : Nov 2, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:14 PM IST

रायपुर:अनलॉक में अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. ट्रेन और बस के बाद फ्लाइट्स की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा दी जा रही है. रायपुर से फ्लाइट्स की अगर बात करें, तो सभी शहरों के लिए रायपुर से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे यात्री

पढ़ें- मरवाही का महासमर: प्रत्याशी घर-घर जाकर करेंगे वोट की अपील, JCCJ विधायकों के समर्थन से बदला समीकरण

रायपुर एयरपोर्ट से कुल 66 फ्लाइटों का आवागमन हुआ है, जिसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 3,838 रही. रायपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या 2 हजार 56 रही. पहले सप्ताह के मुकाबले 22वें सप्ताह में फ्लाइट का संचालन 4 गुणा ज्यादा बढ़ गया है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कुल 252 फ्लाइट का आवागमन हुआ है, जिसमें से 23 हजार 565 यात्रियों ने यात्रा की है.

  • 20वां हफ्ता 226 फ्लाइट 22,440 टोटल यात्री
  • 21वां हफ्ता 236 फ्लाइट 24,438 टोटल यात्री
  • 22वां हफ्ता 252 फ्लाइट 23,565 टोटल यात्री

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अभी भी अनिवार्य है. यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक काफी नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

मजदूरों के लिए भी चली थी स्पेशल फ्लाइट

4 जून को बेंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के सहयोग से छत्तीसगढ़ के 179-180 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष विमान रायपुर पहुंचा था. राज्य सरकार ने श्रमिकों को उनके गृह जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने का इंतजाम किया था.

चेक इन का लग रहा एक्सट्रा चार्ज

यात्री एयरपोर्ट पर मैनुअली चेक-इन कर रहे हैं. उन्हें 100 रुपए अधिक शुल्क अब देना पड़ रहा है. वेब चेक इन पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है. जो यात्री कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए चेकिंग करेंगे, उन्हें अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी. एयरलाइंस चेकिंग के वक्त 100 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज कर रही है. दरअसल ऐसा कॉन्टैक्ट लेस सिस्टम को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है.

ट्रैवल्स कंपनी को यात्रियों का इंतजार

कोविड-19 के लगभग 8 महीने बाद अब स्थिति पहले की तरह सामान्य होने लगी है, बावजूद इसके अभी भी जिन्हें जरूरत है केवल वही लोग यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से यात्रियों की संख्या में बदलाव आ रहा है. ट्रैवल्स कंपनी के मालिक कीर्ति व्यास का कहना है कि हमें दीपावली तक यात्रियों की सामान्य स्थिति में आने की उम्मीद है. त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए जल्द ही रायपुर एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू करने की बात की जा रही है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details