छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: हवाई सेवा शुरू होने के तीसरे हफ्ते 10 प्रतिशत बढ़ी यात्रियों की संख्या - Flight starts from Raipur Airport

प्रदेश में हवाई उड़ाने शुरू होने के बाद तीसरे हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में 11 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटें आई और गईं हैं. वहीं तीसरे हफ्ते में दूसरे हफ्ते से 10 प्रतिशत ज्यादा यात्री रायपुर से आए और गए हैं.

Starts flying from Raipur Airport
रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइटों का आवागमन शुरू

By

Published : Jun 15, 2020, 1:34 PM IST

रायपुर : हवाई उड़ानों में छुट मिलने के पहले 2 हफ्ते के बाद तीसरे हफ्ते में कुल रायपुर एयरपोर्ट से 100 फ्लाइटों का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 9045 यात्रियों ने यात्रा की. इसमें से जाने वाले यात्रियों की संख्या 3746 और आने वाले यात्रियों की संख्या 5299 रही. दूसरे हफ्ते के मुकाबले तीसरे हफ्ते में 11 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों का आवागमन हुआ है.

वहीं 10 प्रतिशत यात्रियों ने दूसरे हफ्ते से ज्यादा तीसरे हफ्ते में यात्रा की है. बता दें कि 14 जून को रायपुर में कुल 16 फ्लाइट आई और गईं हैं, जिसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 971 रही. जबकि जाने वाले यात्रियों की संख्या 660 थी.

केंद्र सरकार के आदेश बाद विमानों की उड़ाने शुरू

बता दें कि 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद से लोगों को फ्लाइट से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट में भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइट उड़ाने भर रहीं हैं. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 3500 के आस-पास थी.

दूसरे हफ्ते फ्लाइटों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

वहीं दूसरे हफ्ते की बात की जाए तो दूसरे हफ्ते में आने और जाने वाले फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जहां पहले हफ्ते में कुल 66 फ्लाइट रायपुर से आई थी. वहीं रायपुर से भी कई फ्लाइटें रवाना हुई थी, जिसमें कुल 5984 यात्रियों ने यात्रा किया था. इसमें रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 3838 और जाने वाली पैसेंजर की संख्या 2056 थी.

दूसरे हफ्ते में कुल 90 फ्लाइट ने भरी उड़ान

दूसरे हफ्ते में कुल 90 फ्लाइट का रायपुर से आना-जाना हुआ है. इसमें कुल 8245 यात्रियों ने यात्रा की है, जिसमें रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 4921 रही. वहीं जाने वाली पैसेंजर की संख्या 3324 थी. एयरपोर्ट से आने और जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्हें मास्क पहनकर ही यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है.

कोरोना के मद्देनजर रखी जा रही सावधानी

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से आने या जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है.

पढ़ें:रायपुर एयरपोर्ट पर कैसे हैं यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम, ETV भारत ने लिया जायजा

बता दें कि बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है, जो ऑटोमैटिकली बैग को एक चैनल से गुजार कर सभी तरफ से सैनिटाइज कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details