रायपुर : हवाई उड़ानों में छुट मिलने के पहले 2 हफ्ते के बाद तीसरे हफ्ते में कुल रायपुर एयरपोर्ट से 100 फ्लाइटों का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 9045 यात्रियों ने यात्रा की. इसमें से जाने वाले यात्रियों की संख्या 3746 और आने वाले यात्रियों की संख्या 5299 रही. दूसरे हफ्ते के मुकाबले तीसरे हफ्ते में 11 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों का आवागमन हुआ है.
वहीं 10 प्रतिशत यात्रियों ने दूसरे हफ्ते से ज्यादा तीसरे हफ्ते में यात्रा की है. बता दें कि 14 जून को रायपुर में कुल 16 फ्लाइट आई और गईं हैं, जिसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 971 रही. जबकि जाने वाले यात्रियों की संख्या 660 थी.
केंद्र सरकार के आदेश बाद विमानों की उड़ाने शुरू
बता दें कि 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद से लोगों को फ्लाइट से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट में भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइट उड़ाने भर रहीं हैं. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 3500 के आस-पास थी.
दूसरे हफ्ते फ्लाइटों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
वहीं दूसरे हफ्ते की बात की जाए तो दूसरे हफ्ते में आने और जाने वाले फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जहां पहले हफ्ते में कुल 66 फ्लाइट रायपुर से आई थी. वहीं रायपुर से भी कई फ्लाइटें रवाना हुई थी, जिसमें कुल 5984 यात्रियों ने यात्रा किया था. इसमें रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 3838 और जाने वाली पैसेंजर की संख्या 2056 थी.