छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: हवाई सेवा शुरू होने के चौथे हफ्ते में 10 प्रतिशत कम रही यात्रियों की संख्या

छत्तीसगढ़ में हवाई उड़ानें शुरू होने के चौथे हफ्ते में तीसरे हफ्ते के मुकाबले 10 प्रतिशत कम यात्रियों ने यात्रा किया है. तीसरे हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से 11 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों ने उड़ान भरी थी.

number of passengers decreased by 10 percent in raipur airport during corona pandemic
तीसरे हफ्ते के मुकाबले चौथे हफ्त में 10 प्रतिशत कम रही यात्रियों की संख्या

By

Published : Jun 22, 2020, 9:30 PM IST

रायपुर:हवाई उड़ानें शुरू होने के पहले और तीसरे हफ्ते के बाद चौथे हफ्ते में भी रायपुर एयरपोर्ट से कुल 100 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 7775 यात्रियों ने यात्रा की. इनमें जाने वाले यात्रियों की संख्या 3325 और आने वाले यात्रियों की संख्या 4450 रही.

वहीं तीसरे हफ्ते के मुकाबले चौथे हफ्ते में 10 प्रतिशत कम यात्रियों ने यात्रा किया है. 14 जून को रायपुर में कुल 16 फ्लाइट आई और गईं हैं, जिसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 707 रही. जबकि जाने वाले यात्रियों की संख्या 549 थी.

केंद्र सरकार के आदेश बाद विमानों की उड़ानें शुरू

25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद से लोगों को फ्लाइट से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया है. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइट उड़ाने भर रही हैं. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 3500 के आस-पास थी. बता दें, लॉकडाउन के पहले 1 दिन में ही इतने यात्री रायपुर से यात्रा करते थे.

दूसरे हफ्ते में बढ़ी थी फ्लाइटों की संख्या

दूसरे हफ्ते की बात की जाए तो दूसरे हफ्ते में आने और जाने वाले फ्लाइट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जहां पहले हफ्ते में कुल 66 फ्लाइट रायपुर से आई थी. वहीं रायपुर से भी कई फ्लाइट्स रवाना हुई थी, जिसमें कुल 5984 यात्रियों ने यात्रा किया था. इसमें रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 3838 और जाने वाली पैसेंजर की संख्या 2056 थी.

पढ़ें:रायपुर: हवाई सेवा शुरू होने के तीसरे हफ्ते 10 प्रतिशत बढ़ी यात्रियों की संख्या

रायपुर से पहले हफ्ते की तरह ही चौथे हफ्ते में भी कुल 100 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 7775 यात्रियों ने यात्रा की है, जिसमें रायपुर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 4450 और जाने वाली पैसेंजर की संख्या 3325 थी.

कोरोना के मद्देनजर रखी जा रही सावधानी

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से आने और जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं यात्रियों की लगातार मेडिकल जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्हें मास्क पहनकर ही यात्रा करने को कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details