छत्तीसगढ़ में घटी कोरोना टेस्ट की संख्या, पहले के मुकाबले हुई आधी
छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना जांच (corona test) भी अब पिछले महीनों के मुकाबले काफी कम हो गई है. पिछले तीन महीने के मुकाबले अब तक टेस्टिंग की संख्या आधी हो गई है.
छत्तीसगढ़ में घटी कोरोना टेस्ट की संख्या
By
Published : Jul 4, 2021, 10:52 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना जांच (corona test) भी अब पिछले महीनों के मुकाबले काफी कम हो गया है. अप्रैल, मई और जून महीने तक जहां रोजाना 50 हजार से 60 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा घटकर आधा हो गया है. यानी अब रोजाना औसतन 30 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
पिछले हफ्ते की कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े की बात की जाए तो:
तारीख
कोरोना टेस्ट
संक्रमित मरीज
26 जून
34,131
361
27 जून
25,270
244
28 जून
33,054
405
29 जून
33,547
383
30 जून
36,776
403
1 जून
33,662
410
2 जून
24,806
305
3 जून
26,073
294
डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना की टेस्टिंग कम कर दी गई है, वहीं कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) के मामले देश में बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा रखी थी. अब कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में माना जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है.
बढ़ाई जा रही बिस्तरों की संख्या
रायपुर में स्वास्थ विभाग कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सतर्क है. आईसीयू बेड (ICU beds) और ऑक्सीजन बेड की संख्या (number of oxygen beds) भी लगातार बढ़ाई जा रही है. जिससे अगर एक साथ ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाते हैं तो तत्काल उनको एडमिट कराया जा सके. तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका भी जताई जा रही है. जिसको लेकर बच्चों के लिए आईसीयू बेड (ICU beds for childrens) और ऑक्सीजन बेड बनाए जा रहे हैं.