छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना कमबैक: 1066 नए मरीज, 6 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं. गुरुवार को 1066 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब एक्टिव केस की संख्या 6 हजार के पार पहुंच चुकी है.

Number of corona patients is increasing
कोरोना का कहर

By

Published : Mar 19, 2021, 12:34 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 1066 नए मरीज मिले हैं. अस्पताल से 26 और होम आइसोलेशन से 260 लोगों को डिस्चार्च किया गया है. जबकि 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3,10,838 है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 025 पहुंच गई है.

गुरुवार के आंकड़े-

नए केस 1066
अस्पताल से डिस्चार्ज 26
कुल एक्टिव केस 6025
मौत 4
टेस्ट 40,283

छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 20 हजार 783 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 838 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 920 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को 3 जिलों में नए केस नहीं

गुरुवार को बीजापुर, सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

कोरोना का कमबैक: बढ़ते केसों के बाद भी लोग हैं बेपरवाह

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले-

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1787 310
दुर्ग 1702 281
बिलासपुर 413 77
सरगुजा 277 60
राजनांदगांव 215 59
सूरजपुर 177 30
कोरिया 145 37
जशपुर 131 19
रायगढ़ 126 10
धमतरी 123 33

ABOUT THE AUTHOR

...view details