रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 1066 नए मरीज मिले हैं. अस्पताल से 26 और होम आइसोलेशन से 260 लोगों को डिस्चार्च किया गया है. जबकि 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3,10,838 है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 025 पहुंच गई है.
गुरुवार के आंकड़े-
नए केस | 1066 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 26 |
कुल एक्टिव केस | 6025 |
मौत | 4 |
टेस्ट | 40,283 |
छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 20 हजार 783 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 838 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 920 लोगों की मौत हो चुकी है.