कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा - Second wave of corona
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं. बुधवार को 887 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
By
Published : Mar 17, 2021, 10:22 PM IST
|
Updated : Mar 17, 2021, 10:40 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 887 नए मरीज मिले हैं. अस्पताल से 22 लोगों को छुट्टी मिली, जबकि 6 लोगों ने दम तोड़ दिया.
बुधवार के आंकड़े
नए केस
887
अस्पताल से डिस्चार्ज
22
कुल एक्टिव केस
5299
मौत
6
टेस्ट
37,378
छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 19 हजार 717 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 503 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को 2 जिलों में नए केस नहीं
बुधवार को सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.