नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइ्ट सेकेट्ररी लव अग्रवाल ने देश में कोविड-19 के ताजा हालातों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लव अग्रवाल ने बताया है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि थोड़ी राहत जरूर है लेकिन बचाव के उपाय अपनाने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर कहा कि राज्य में रोजाना 15 हजार केस आ रहे थे, जिसकी संख्या घट कर 14 हजार हुई है. देश कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद और राजनांदगांव में कोविड-19 के केस में कमी दर्ज की गई है.
पिछले तीन दिन में नए केस के आंकड़े-
जिला | 30 अप्रैल को नए केस | 1 मई को नए केस | 2 मई को नए केस |
रायपुर | 1118 | 1464 | 1011 |
दुर्ग | 1310 | 1029 | 794 |
गरियाबंद | 285 | 456 | 364 |
राजनांदगांव | 765 | 679 | 527 |
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 34 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं. कुछ हद तक कोरोना के मामलों में कमी आई है. दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में रोज तेजी से बढ़ रहे मामलों में कमी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. हम रिकवरी में भी सकारात्मक दृष्टिकोण देख रहे हैं. 2 मई को रिकवरी रेट 78% था और 3 मई को यह लगभग 82% तक हो गया.