रायपुर:मई का दूसरा सप्ताह कई मामलों में छत्तीसगढ़ के लोगों के कोरोना के दर्द को कुछ कम करने वाला रहा है.इस दौरान प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट देखी गई है. हालांकि अभी भी दस हजार के आसपास केस रोज निकल रहे हैं. पिछले सात दिनों में जितने संक्रमित मिले उससे काफी ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में
सफल रहे हैं. आइए नजर डालते हैं 8 मई से 14 मई के बीच सात दिनों में कोरोना से जंग में हम कहां पहुंचे और किस तरह इस महामारी को हराने में अपने कदम और बढ़ा दिए हैं.
तेजी से कम हुई संक्रमितों की संख्या-
- पिछले सात दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई है.
- मई के पहले सप्ताह में एक लाख से ज्यादा मरीज सामने आए थे
- पिछले सात दिनों में 69808 संक्रमित सामने आए हैं.
- जबकि 81301 लोग कोविड-19 से स्वस्थ्य हुए हैं.
- इनमें ज्यादातर लोग घर पर ही कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं.
- इस सप्ताह 1303 लोगों की मौत हुई.
- मौत के केस में 705 लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई दूसरी गंभीर बीमारी थी.
एक तरफ प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों में कमी आई है वहीं हर रोज होने वाली टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. अब प्रदेश में लगभग 70 हजार के आसपास टेस्टिंग हो रही है.
नक्सल प्रभावित पिछड़े जिले सुकमा में 90 फीसदी हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति-
- जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की स्थिति में सुधार हुई है, उसी की साथ अस्पतालों में भी दबाव कम हुआ है.
- 15 मई की स्थिति में 18 हजार से ज्यादा बेड अस्पतालों में खाली हैं.
- इनमें से 209 वेंटीलेटर बेड भी शामिल हैं.
- प्रदेश में ऑक्सीजन सपॉर्ट वाले 5783 बेड्स खाली हैं.
- प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत में काफी गिरावट दर्ज हुई है.
- ऑक्सीजन सिलेंडर के सप्लायर्स के मुताबिक अप्रैल के मुकाबले करीब 60 फीसदी खपत में कमी आई है.
- प्रदेश के अस्पतालों में 1630 एचडीयू बेड्स में से 624 खाली हैं.
- इसी तरह 2980 आईसीयू बेड्स में से 744 खाली है.