रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी लगातार घट रहा है. आज प्रदेश में 17 हजार 176 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं रविवार को छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर (positivity rate in chhattisgarh) भी 0.08% है. आज प्रदेश में एक मरीज की मौत से कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो रही. कबीरधाम, मुंगेली और सूरजपुर में आज एक्टिव मरीज की संख्या 0 हो गई है.
छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जसपुर, बस्तर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 14 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर चांपा में 3-3 संक्रमित मरीज मिले हैं.