छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, रविवार को मिले 214 नए कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. रविवार को 22 हजार 412 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 214 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.9% हो गया है.

chhattisgarhnumber of corona active cases is increasing in chhattisgarh
कोरोना और बेड

By

Published : Aug 2, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:43 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. देश के ऐसे कई राज्य हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में रविवार को अचानक से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई. प्रदेश में 22 हजार 412 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 214 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.9% हो गई है.

प्रदेश में अब बढ़ने लगा है एक्टिव मरीजों की संख्या

पिछले 1 हफ्ते से पॉजिटिविटी दर प्रदेश में 0.2 या 0.3% था. लेकिन रविवार को अचानक से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.9% हो गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में तब्दीली होने लगी है. बीते शनिवार को प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 1863 थी. जो बढ़कर 1919 हो गई है. वहीं रविवार को दुर्ग और रायपुर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज देखने को मिले. दुर्ग में 70 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि रायपुर में कल 39 लोग संक्रमित मिले हैं.

पिछले हफ्ते का आंकड़ा

दिनांक संक्रमित मरीज मृत्यु कुल एक्टिव मरीज
26 जुलाई 192 1 2518
27 जुलाई 128 2 2390
28 जुलाई 128 2 2390
28 जुलाई 164 1 2226
29 जुलाई 130 0 2086
30 जुलाई 102 1 1863
1 जुलाई 214 1 1919

पिछले हफ्ते के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है कि रोजाना 200 के नीचे संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं रोजाना 30 हजार से 35 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट प्रदेश में किया जा रहा था, लेकिन रविवार को सिर्फ 22 हजार 412 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 214 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कहीं ना कहीं यह तीसरी लहर की आशंका को बता रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और कोविड केयर सेंटर 30,185 बेड मौजूद है. वहीं अधिकतर बेड खाली भी है. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ्य विभाग तैयार है. वहीं तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने के बात भी कही जा रही है. जिसको देखते हुए रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. जिसमें 20 आईसीयू बेड लगाए गए हैं. वहीं 20 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं. अगर ज्यादा बच्चे संक्रमित होते हैं तो पहले से ही आयुर्वेदिक कॉलेज में 400 बेड की व्यवस्था है. जहां बच्चों को एडमिट किया जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,185 बेड

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड :- 30,185

नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,142

खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,327

नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,476

खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,267

टोटल एचडीयू बेड :- 1,518

खाली एचडीयू बेड :- 1,146

टोटल आईसीयू बेड :- 2,717

खाली आईसीयू बेड :- 1,525

टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 996

खाली वेंटिलेटर :- 560

टोटल बेड अवेलेबल :- 25,405


रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 1994 20 1974
ऑक्सीजन बेड 2910 73 2837
एचडीयू बेड 527 04 523
आईसीयू बेड 771 27 744
वेंटिलेटर बेड 415 24 391
Last Updated : Aug 2, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details