रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए रायपुर एम्स ने भी अपने बिस्तरों की क्षमता बढ़ा दी है. रायपुर एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 200 नए बिस्तर लगाए गए हैं. इन्हें मिलाकर अस्पताल के पास अब 700 बेड की क्षमता हो गई है. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला रायपुर है. यहां रोजना 500 के आसपास मरीज मिल रहे हैं.
रायपुर एम्स में अधिक उम्र वाले और सीरियस मरीजों को भी रखा जा रहा है. कोरोना के शुरुआती दौर में जब कम संख्या में मरीज सामने आ रहे थे, तो सभी का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, रायपुर एम्स में बुजुर्गों और सीवियर केसों को ही लिया जाना शुरू किया गया है.