PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर की गलियों में पीएम की खोज कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप - कुटेलाभाठा में नवनिर्मित आईआईटी
PM Modi Chhattisgarh Visit रायपुर की सड़कों और गलियों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोदी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता गलियों से लेकर भाजपा कार्यलय तक पीएम की खोज करते दिखे. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे का भी विरोध करने की बात कही है.
पीएम की खोज कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता
By
Published : Jul 2, 2023, 11:27 PM IST
पीएम की खोज कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता
रायपुर:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजधानी रायपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता की टीम जय स्तंभ चौक पहुंची. यहां से कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर की ओर रवाना हुए. राजधानी की सड़कों और गलियों में पीएम की खोज करते एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम मोदी का हर तरह से विरोध करने की बात कही.
60 दिन से जल रहा मणिपुर, पीएम मौन:एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने मणिपुर दंगों को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर तंज किया. साथ ही असम में बाढ़ से निबटने के लिए कोई कदम न उठाने का आरोप लगाया. इसके विरोध में 7 जुलाई को पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का काले झंडे दिखाकर विरोध करने की भी बात कही.
मणिपुर में दंगों को लगभग 60 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं. जिन राज्यों में चुनाव है, उन राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा लेने जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर में दंगे हो रहे हैं असम में बाढ़ के हालात हैं. 90 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इन्हें लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. आज देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को लापता घोषित कर दिया है. हमने भी आज नरेंद्र मोदी को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले.-शांतनु झा, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई
कई योजनाओं का लोकर्पण कर सकते हैं पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, जहां वे रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वे कई प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई के कुटेलाभाठा में नवनिर्मित आईआईटी का वर्चुअल लोकार्पण करने के साथ ही फ्लाईओवर और रेलवे के सोलर प्लांट को भी जनता को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को भेज दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी नेशनल हाईवे पर बने दो फ्लाईओवर का भी वर्चुअल लोकार्पण कर सकते हैं. पावर हाउस में बना फ्लाईओवर अनोखा है, जो पुराने ब्रिज के ऊपर से बनाया गया है. वहीं चरोदा में रेलवे की ओर से बनाए गए सोलर प्लांट का लोकार्पण हो सकता है. हालांकि अभी कार्यक्रम की जानकारी जानकारी नहीं दी गई है.