छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - रायपुर न्यूज

रायपुर में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. नीरज कुंदन ने कहा कि बघेल सरकार के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

NSUI submits memorandum to Governor on 5-point demands in raipur
5 सूत्री मांगों को लेकर NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 4, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 7:51 PM IST

रायपुर: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. नीरज कुंदन के साथ सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

5 सूत्री मांगों को लेकर NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नीरज कुंदन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव करने के उद्देश्य से राजीव भवन से पैदल रैली निकाली, जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. पुलिस के रोकने के बाद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए. इसी के कुछ देर बाद नीरज कुंदन द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि बघेल सरकार के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

NSUI ने जूता पॉलिश कर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली में होगा आंदोलन

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली में मोदी सरकार के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों को अनदेखा कर रही है.

ये हैं NSUI की 5 मांगें

• अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.

• छत्तीसगढ़ में सीबीएसई और यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.

• तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.

• छत्तीसगढ़ के संभागों में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.

• छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.

Last Updated : Feb 4, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details