रायपुर: ऑनलाइन पोर्टल को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों का आरोप है कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही परेशानियों के साथ छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है. इससे परेशान होकर एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कार्यालय के सामने विद्यार्थी के पुतले को फांसी लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
ऑनलाइन पोर्टल को लेकर NSUI प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गिरीशकान्त पांडेय को प्रशासनिक भवन से बाहर बुलाकर उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही फीस काउंटर और हेल्प डेस्क खोलने की मांग भी की. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हेल्प डेस्क और काउंटर की सुविधा मुहैया कराई.
ऑनलाइन पोर्टल को लेकर NSUI प्रदर्शन PRSU में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त के बाद, प्रवेश प्रक्रिया पर फैसला बाकी
कार्यकर्ताओं का सांकेतिक विरोध
एनएसयूआई (NSUI) के पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के साथ प्रवेश परीक्षा और परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े लोगों का छात्रों से अभद्र व्यवहार के विरोध में सांकेतिक रूप से छात्र के पुतले को फांसी लगाकर विरोध जताया.
ऑनलाइन पोर्टल को लेकर NSUI प्रदर्शन परीक्षा पर भी विचार कर रहा प्रबंधन
कोरोना काल की वजह से अब तक विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. इसे लेकर भी प्रबंधन ने सोमवार को कार्यपरिषद् की आपातकालीन बैठक बुलाई थी. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 20 अगस्त के बाद ले सकता है. बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और यूजीसी को भेजे जाने वाले अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी.