छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NSUI State Executive Meeting : सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे NSUI पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-सोने वाले नहीं काम करने वाले चाहिए - demand for removal intensified

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने सीएम भूपेश के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों को हटाने की मांग की है.ये कार्यक्रम राजीव भवन में रखा गया है.लेकिन कार्यक्रम में बड़े नेताओं के शामिल होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की कमी देखी जा रही है.NSUI Meeting Raipur

NSUI State Executive Meeting
सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पदाधिकारी

By

Published : Jun 15, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 2:23 PM IST

सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पदाधिकारी

रायपुर :एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने सीएम के कार्यक्रम में ना पहुंचने वाले पदाधिकारियों को हटाने की मांग की है. आपको बता दें नीरज पाण्डेय़ ने इस दौरान कहा कि जो सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकता ऐसे लोगों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सोने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है.उनकी जगह पर काम करने वाले पदाधिकारियों की नियुक्ति की मांग नीरज पाण्डेय ने की है.इसी के साथ ही सीएम के पहुंचने के पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की मांग तेज हो गई है.

सीएम के कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं युवा नेता :आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे.

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नाराजगी से छिन सकती है सत्ता
छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन लाख नए वोटर्स को साधने में जुटे राजनीतिक दल
देश में विकास के बजाय परिवादवाद पर काम कर रही कांग्रेस,बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

बैठक के पहले अध्यक्ष की नाराजगी :बैठक के पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने जानकारी हासिल की.जिसके बाद पता चला कि कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नहीं है. इसके बाद नीरज पाण्डेय ने मंच से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम में शामिल न होने वाले पदाधिकारियों को हटाने की मांग एनएसवाई प्रदेश प्रभारी से की है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details