रायपुर:देश के लिए कई पदक जीत चुके पहलवान आज महीनों से दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों को पुलिस की बदसलुकी भी झेलनी पड़ रही है. अब पहलवानों के समर्थन में एनएसयूआई ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आकाशवाणी चौक, काली माता मंदिर के सामने गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया. यज्ञ के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह के पुतले को फंदे पर लटका दिया.
पहलवानों की मांग सुनने के बजाय हो रहा लाठी चार्ज: एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि "केंद्र की मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ तानाशाही कर रही है. अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से देश के पहलवान शांति प्रिय तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि मोदी सरकार उनकी जायज मांगों को सुनने के बजाय उन पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा रही है. मोदी सरकार निष्पक्ष जांच करने में असमर्थ है."